Next Story
Newszop

Jokes: संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में पासपोर्ट साइज़ फोटो खींचवाने गया, फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं? संता- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए.. पढ़ें आगे..

Send Push

Joke 1:

छोटा बच्चा-  मम्मी 10 रुपये देना, बाहर एक गरीब को देना है

मम्मी बाहर आई देखा वहां कोई नहीं था….!!

मम्मी-  कहां है वो गरीब?

बच्चा- वो देखो, कब से बेचारा धूप में आइसक्रीम बेच रहा है

Joke 2:

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मंदिर गया.

लड़का पंडित जी को हाथ दिखाने लगा.

लड़का- पंडित जी मैं बहुत परेशान हूं

पंडित- क्या हुआ बच्चा?

लड़का- मेरा मन पूजा में नहीं लगता

पंडित- ठीक है तुम जाओ और इस पूजा (गर्लफ्रेंड) को

यही छोड़ जाओ, क्या पता मेरा मन लग जाये.

image

Joke 3:

पत्नी (पति से)- जानते हो मैंने तुमसे शादी क्यों की?

पति (पत्नी से)- क्यों?

पत्नी (पति से)- ताकि मैं जान सकूं कि तुम कितने मूर्ख हो?

पति (पत्नी से)- तो शादी करने की क्या जरूरत थी,

ये तो तुम ऐसे ही जान सकती थी जब मैंने तुमसे

शादी करने की ख्वाहिश जाहिर की थी.

Joke 4: 

संता 5 बियर पीने के बाद नशे की हालत में

पासपोर्ट साइज़ फोटो खींचवाने गया.

फोटोग्राफर- सर आप किस लिए फोटो चाहते हैं?

संता- ड्राइविंग लाइसेंस के लिए

फोटोग्राफर- नशे की हालत में?

संता- हां, ताकि मुझे कभी पुलिस नशे की हालत में

गाड़ी चलाते हुए रोके तो उन्हें लगे कि मेरा चेहरा ही ऐसा है.

image

Joke 5:

एक ऑटोवाले की शादी हो रही थी.

जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला…

ऑटोवाला- थोड़ा पास होकर बैठो…अभी एक और बैठ सकती है.

फिर क्या था! मंडप में ही दे चप्पल, दे चप्पल…

Loving Newspoint? Download the app now